जालंधर| हंसराज महिला महाविद्यालय में आयुष मंत्रालय, एनएसएस व 2 पंजाब गर्ल्स बटालियन एनसीसी, जालंधर के सहयोग से योग दिवस मनाया गया। इस दौरान प्राचार्या डॉ. अजय सरीन और स्टूडेंट्स ने योग प्रशिक्षक सोनल रल्हन के दिशा-निर्देशन में विभिन्न योग आसन किए। 2 पंजाब (गर्ल्स) बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल एमएस सहदेव ने भी छात्राओं को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। यहां डॉ. उर्वशी मिश्रा, एएनओ लेफ्टिनेंट सोनिया महेंद्रू, एनएसएस इंचार्ज डॉ. वीना अरोड़ा, रमनदीप कौर, सुपरिंटेंडेंट एडमिन रवि मैनी व डॉ. अंजना भाटिया मौजूद रहे।