जशपुरनगर | एनटीए ने नीट यूजी-2025 परीक्षा की एडवांस सिटी इंटीमेशन स्लिप बुधवार को जारी कर दी है। 4 मई को होने वाली इस परीक्षा के लिए जारी सिटी इंटीमेशन स्लिप में अभी सिर्फ शहर का नाम घोषित किया गया है। टेस्ट सेंटर के बारे मे जानकारी 1 मई को जारी एडमिट कार्ड में दी जाएगी। कैंडिडेट्स अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर अपना एग्जामिनेशन सिटी का अवलोकन कर सकते हैं। उनका परीक्षा केंद्र शहर कहीं और आया है तो ट्रेन, बस या किसी और माध्यम से इसकी तैयारी कर सकते हैं। अब तक 23 लाख से अधिक स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं। मेडिकल साइंस में छात्र-छात्राओं के अनुपात में 55 प्रतिशत से अधिक आवेदन छात्राओं ने किए हैं।