एनडीपीएस एक्ट का फरार आरोपी उड़ीसा में गिरफ्तारगांजा परिवहन का था आरोपी

एनडीपीएस एक्ट का फरार आरोपी उड़ीसा में गिरफ्तार
गांजा परिवहन का था आरोपी
कोतमा।
दिनांक 17 मार्च 2021 को मूखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक अर्टिका कार क्रमांक सीजी 05 यूं 5214 में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर मनेंद्रगढ़ तरफ से कोतमा की ओर आने वाली है सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के नेशनल हाईवे मनेंद्रगढ़ रोड में जाकर उक्त वाहन के आने का इंतजार कर रहे थे, तभी सूचना मिली कि उक्त अर्टिगा कार केवई बेरियल के पहले क्षतिग्रस्त हालत में रोड किनारे खड़ी है मौके से जाकर गाड़ी की तलाशी ली गई तो उक्त वाहन में 111 पैकेट कुल 219.550 किग्रा अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया, जिसे मौके से जप्त कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 122/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना अज्ञात आरोपी की लगातार पता तलाश की गई वाहन स्वामी को धारा 133 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नोटिस दिया गया जो बताया कि सोनू उर्फ हेमराज पिता मुरली सपाह निवासी दरबा थाना कुरूप जिला धमतरी छत्तीसगढ़ को अर्टिका कार  को देना बताया जिसकी पता तलाश लगातार छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश एवं आसपास के सरहदी जिलों में तथा छत्तीसगढ़, उड़ीसा, मध्य प्रदेश के जेल में संपर्क किया गया तो पता चला कि उप जेल पदमपुर जिला बरगढ़ उड़ीसा में  थाना सोहिला जिला बरगढ़ उड़ीसा के अपराध क्रमांक 124ध्21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में 17 जुलाई 2023 से बंद है उप जेल पदमपुर से जानकारी प्राप्त कर माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय एनडीपीएस एक्ट के न्यायालय अनूपपुर से कई बार आरोपी को तलब करने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी करा कर टीम भेजी गई किंतु आरोपी सोनू उर्फ हेमराज सपाह जो उड़ीसा के मामले में सोनू निषाद के नाम पर बंद था, जिससे टीम को सफलता नहीं मिल पा रही थी कभी माननीय विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट के न्यायालय से तो कभी  पदमपुर जेल से अनुमति नहीं मिलने के कारण प्रोडक्शन वारंट में लेकर नहीं आ पा रहे थे मामला गंभीर होने से स्वयं पुलिस अधीक्षक संज्ञान में लेकर  पुनः 4 दिसम्बर 2024 को माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय एनडीपीएस एक्ट न्यायालय अनूपपुर से आरोपी सोनू उर्फ हेमराज सपाह (निषाद )पिता मुरली सपाह निवासी दरबा थाना कुरूप जिला धमतरी का प्रोडक्शन वारंट जारी करा कर टीम भेजी गई, लगातार पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन प्राप्त कर माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय एनडीपीएस एक्ट न्यायालय जिला बरगढ़ उड़ीसा से अनुमति प्राप्त कर उप जेल पदमपुर जिला बरगढ़ उड़ीसा से आरोपी को प्राप्त कर माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय एनडीपीएस न्यायालय अनूपपुर में दिनांक 18 दिसम्बर 2024 को पेश किया जाकर गिरफ्तारी की अनुमति प्राप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड में लिया जाकर अपराध के संबंध में पूछतांछ किया जा रहा है उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के कुशल मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, एसडीओपी महोदय कोतमा के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतमा सुंद्रेश सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक अकबर खान, प्रधान आरक्षक राजाराम, आरक्षक संजय द्विवेदी का विशेष योगदान रहा है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *