स्मार्टफोन की दिग्गज कंपनी एपल ने बेंगलुरु में लगभग 2.7 लाख स्क्वायर फीट का ऑफिस स्पेस 10 साल के लिए लीज पर लिया है। इस ऑफिस स्पेस की टोटल लागत लगभग 1,010 करोड़ रुपए है, जिसमें रेंट, पार्किंग और मेंटेनेंस शामिल है। इस बात की जानकारी प्रॉपस्टैक को डॉक्यूमेंट्स से मिली है। आईफोन की मैन्यूफेक्चरर कंपनी का ऑफिस बेंगलुरु के वसंत नगर में सैंकी रोड पर स्थित एम्बेसी जेनिथ बिल्डिंग के 5वें से 13वें फ्लोर पर रहेगा। इन सभी फ्लोर के लिए कंपनी को 6.31 करोड़ रुपए का मंथली रेंट देना होगा, जो 235 रुपए प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से होगा। लीज 3 अप्रैल को शुरू और जुलाई में रजिस्टर्ड हुई कंपनी ने 31.57 करोड़ रुपए का सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा किया है, जिसमें एनुअल रेंट हाइक 4.5% है। लीज 3 अप्रैल 2025 को शुरू हुई और जुलाई में रजिस्टर्ड हुई। डॉक्यूमेंट्स से पता चला है कि एपल ने 1.5 करोड़ रुपए स्टाम्प ड्यूटी चुकाई है। बेंगलुरु के फीनिक्स मॉल में तीसरा स्टोर खोलेगी इंडस्ट्री के अधिकारियों ने बताया कि यह फैसला भारत में एपल के एक्सपेंशन का हिस्सा है। जहां कंपनी इंजीनियरिंग टीमों के साथ-साथ ऑपरेशन और रिटेल प्रेजेंस का भी विस्तार कर रही है। एपल मुंबई और दिल्ली में स्टोर खोलने के बाद बेंगलुरु के फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया में अपना तीसरा स्टोर खोलने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने स्पार्कल वन मॉल डेवलपर्स से लगभग 8,000 स्क्वायर फीट जगह 10 साल के लिए लीज पर ली है। जिसका सालाना किराया लगभग 2.09 करोड़ रुपए है। लीज नवंबर 2024 में रजिस्टर्ड हुई है और रेंट का पेमेंट अगस्त 2025 से शुरू होगा। कंपनी के RD हब के रूप में उभर रहा बेंगलुरु एपल का ऑपरेशंस इंडिया इंजीनियरिंग, हार्डवेयर डिजाइन, फेलियर एनालिसिस, रिसर्च और टेस्टिंग के सेक्टर में पहल का नेतृत्व करता है। साथ ही एपल इकोसिस्टम का समर्थन करता है, जिसमें बेंगलुरु ग्लोबल लेवल पर कंपनी के की-RD हब के रूप में उभर रहा है। कंपनी RF सिस्टम इंटीग्रेशन इंजीनियर, टेस्ट में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर, मशीन लर्निंग इंजीनियर और इंजीनियरिंग प्रोग्राम मैनेजर जैसे रोल्स के लिए एक्टिवली हायरिंग करना जारी रखे हुए है। एपल की बेंगलुरु में प्रेस्टीज मिंस्क स्क्वायर में एक स्टेट-ऑफ आर्ट फैसिलिटी है। यह फैसिलिटी लीडरशिप इन एनर्जी एंड एनवायरनमेंटल डिजाइन (LEED) सस्टेनेबिलिटी स्टैंडर्ड्स को पूरा करती है। लोकल टैलेंट को बढ़ावा देने के लिए प्रोग्राम शुरू किए इसके अलावा एपल ने लोकल टैलेंट को बढ़ावा देने के लिए एप एक्सेलेरेटर जैसे प्रोग्राम शुरू किए हैं, जो iOS डेवलपर्स को स्पेशल गाइडेंस प्रोवाइड करता है। बेंगलुरु में एपल की टीमें सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, सर्विसेज, IST, ऑपरेशंस और कस्टमर सपोर्ट जैसे कई सेक्टरों में काम करती हैं। ये खबर भी पढ़ें… भारत में आईफोन 17 का प्रोडक्शन शुरू: बेंगलुरु के नए प्लांट में बना रही फॉक्सकॉन; चीन के इंजीनियर्स वापस लौटने से रुकावट आई थी एपल के लिए स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन ने भारत में आईफोन 17 का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये प्रोडक्शन बेंगलुरु के नए प्लांट में शुरू हुआ है। पूरी खबर पढ़ें…