एफबीएस मेंबर्स के लिए विंटर केयर सेशन रहा खास:ग्लैमरस और स्टाइलिश अंदाज में सेलिब्रेट हुई सना एस्थेटिक्स की पहली वर्षगांठ, शहर की वीमन एंटरप्रेन्योर्स रही मौजूद

एफबीएस (FBS) मेंबर्स ने सना एस्थेटिक्स की पहली वर्षगांठ बड़े ही ग्लैमरस और स्टाइलिश अंदाज में मनाई। कार्यक्रम का आयोजन “फैब्युलस लाइव्स ऑफ द बॉलीवुड वाइव्स” सीरीज की थीम पर किया गया, जिसमें ग्लैमर और स्टाइल का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस मौके पर जाने-माने कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. नकुल सोमानी और डॉ. संजना सोमानी ने मेंबर्स को नवीनतम ब्यूटी और कॉस्मेटिक तकनीकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मेंबर्स को इन तकनीकों का अनुभव भी कराया। डिकोडिंग ऑफ सेलिब्रिटी लाइव्स एंड वाइव्स थीम पर हर गेस्ट को “फॉर्च्यून कुकी” भेंट की गई, जिसमें एक कोड नाम दिया गया। कोड नाम वाले गेस्ट्स, जैसे शालिनी पासी, माहीप कपूर और नीलम कोठारी पर लेजर और हेयर जीएफसी जैसी तकनीकों से टेस्टिंग की गई।
डॉ. नकुल सोमानी, जिन्होंने 1000 से अधिक सफल सर्जरी की हैं और दिल्ली-दुबई जैसे शहरों में कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स में नाम कमाया है, उन्होंने महिलाओं को गंजेपन और मोटापे के उपचार के बारे में समझाया। जयपुर के प्रसिद्ध डेंटल विशेषज्ञ डॉ. रौनक बांटी ने महिलाओं को दांत और मसूड़ों की समस्याओं से जुड़ी अहम जानकारी दी। आकर्षक सजावट और मेहमानों की भागीदारी
कार्यक्रम को “स्प्लेंडिड सॉयरी” ने अपने पर्ल और फ्लोरल डेकोर से और भव्य बना दिया। तरंग अग्रवाल, वैशाली मोदी, मूनमून पोद्दार, प्राची खंडेलवाल, सूचिता मानक बोहरा, और राखी खंडेलवाल जैसी 120 प्रमुख महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया और विंटर केयर सेशन का आनंद लिया। सभी मेंबर्स ने ब्यूटी टेस्टिंग के साथ लजीज विंटर ब्रंच का लुत्फ उठाया। डॉ. शिखा ने बताया कि ये आधुनिक कॉस्मेटिक तकनीकें न केवल सुंदरता बढ़ाने में सहायक हैं, बल्कि आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति को भी मजबूत करती हैं। कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने ब्यूटी और हेल्थ के क्षेत्र में नई तकनीकों को समझने के साथ ही अपनी शीतकालीन देखभाल की योजना बनाई। सना एस्थेटिक्स ने अपने पहले वर्ष के जश्न को बेहद यादगार बना दिया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *