वनांचल के प्राइमरी स्कूल सारपानी, माध्यमिक स्कूल सेंदूरखार, तेलियापानी धोबे और भेलकी के स्कूलों का एबीईओ दीपक ठाकुर ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूलों की रंगाई-पुताई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। जर्जर भवनों में बच्चों को पढ़ाई न कराने के लिए संबंधित प्रधान पाठकों को सख्त हिदायत दी गई। हर स्कूल में मध्याह्न भोजन के मेनू चार्ट को दीवार पर लिखवाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के समय सभी स्कूलों में मध्याह्न भोजन मेनू के अनुसार संचालित मिला और शिक्षक उपस्थित मिले। पाठ्यपुस्तक और यूनिफार्म का वितरण हो चुका है। केवल प्राथमिक स्कूल सारपानी में कुछ पुस्तकों की स्कैनिंग बाकी थी, जिसे तत्काल पूरा कर वितरण कराया गया। माध्यमिक स्कूल सेंदूरखार के प्रधान पाठक धर्मेंद्र जायसवाल ने बताया कि शिक्षकों को समय पर उपस्थित रहने, दैनंदिनी बनाने और मध्याह्न भोजन योजना के तहत लाभान्वित छात्र-छात्राओं की जानकारी मोबाइल एप से दर्ज करने के निर्देश मिले हैं। उच्च कार्यालय के निर्देशों का सख्ती से पालन करने को भी कहा गया है। दो स्कूलों को किया मर्ज दीपक ठाकुर ने बताया कि सेंदूरखार संकुल के अंतर्गत ग्राम सेंदूरखार और तेलियापानी धोबे में एक ही परिसर में संचालित प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों को युक्तियुक्तकरण के तहत मिलाकर एक विद्यालय के रूप में संचालित किया जा रहा है। यह प्रक्रिया विधिवत रूप से पूरी की गई है।