महाराजा रणजीतसिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 18 दिसंबर को प्रात: 10 बजे इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी।कॉन्फ्रेंस की थीम वसुधैव कुटुंबकम् अनलाॅकिंग द अपार्चुनिटी बियांड बार्डर्स है। इस इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में श्रीलंका का सबरगुवामा विश्वविद्यालय और मलेशिया का महासा विश्वविद्यालय भी सहभागी हैं। कॉन्फ्रेंस की चेयरपर्सन और डायरेक्टर डॉ. इरा बापना ने बताया कि कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन नेशनल थर्मल पाॅवर कार्पोरेशन के डीजीएम केना श्री करेंगी। फाउंडर मैनेजिंग ट्रस्टी डाॅ. आर.एस. माखीजा, चेयरमैन डॉ. राम श्रीवास्तव, सीईओ और मैनेजिंग ट्रस्टी सतविंदर सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे। एमआरएससी के प्राचार्य डॉ. आनंद निघोजकर संस्था की जानकारी प्रदान करेंगे। हाइब्रिड मोड का संचालन एमसीए के डायरेक्टर डॉ. अनिल गुप्ता करेंगे। इस अवसर पर मलेशिया के डॉ. रशीद उल हक विशेष उद्बोधन देंगे। कॉन्फ्रेंस में डॉ. प्रियंका मोक्षमार को महाराजा एक्सीलेंस इन लीडरशिप अवार्ड प्रदान किया जाएगा। कॉन्फ्रेंस की कन्विनर डॉ. सोनल जैन और को-कन्विनर डॉ. गायत्री शर्मा ने बताया कि रिसर्चर्स द्वारा तकनीकी सत्रों में रिसर्चर्स पेपर प्रेजेंट किए जाएंगे। प्रो. वैभव सोनी, प्रो. शैलेंद्र चौधरी, प्रो. शिवानी चौहान, आशीष श्रीवास्तव, प्रो. पराग पांडे और प्रो. सचिन यादव कॉन्फ्रेंस का संयोजन करेंगे।