वल्ला | नरेंद्र सिंह एमआर बिट्टू ओबीसी कांग्रेस अमृतसर के प्रधान नियुक्त किए गए। एक प्रभावशाली समारोह में उनको नियुक्ति पत्र देते हुए पूर्व मेंबर पार्लियामेंट और हलका पूर्वी के इंचार्ज जसबीर सिंह डिंपा और हलका दखनी के पूर्व विधायक इंद्रबीर सिंह बुलारिया ने कहा कि बिट्टू के कांग्रेस में आने से कांग्रेस पार्टी और ज्यादा मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि बिट्टू एक ईमानदार और मेहनती वर्कर हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और लियाकत से अनेकों लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा है। इस मौके पर किसान विंग कांग्रेस इस मौके पर गुरजीत सिंह भुलर, इकबाल सिंह शैरी, बृजेंद्र सिंह टिंकू मौजूद थे।