एमईएस दुर्गा मंदिर सूरानुस्सी में करवाया जागरण, महामाई की भेंटों से बांधा समा

भास्कर न्यूज | जालंधर एमईएस दुर्गा मंदिर सूरानुस्सी में शनिवार रात महामाई का 34वां जागरण करवाया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और माता के भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस मौके मुख्य रूप से अशोक एजीईएम, पंडित विकास, जेई श्याम सुंदर, जेई कौशल, राजीव ठाकुर, सौरव अग्रवाल, ऋषि, शिव कुमार, मोहित, राणा, पंकज, हनुमान, मुकेश, सौरभ अग्रवाल, उमेश ने माता के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित किए। प्रसिद्ध सोनू एंड पार्टी ने भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। श्रद्धालुओं के लिए जलपान और प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी। आयोजकों ने बताया कि जागरण का उद्देश्य लोगों को धर्म और संस्कृति से जोड़ना है। उन्होंने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया। माता के जयकारों से पूरी रात माहौल भक्तिमय बना रहा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *