मध्यप्रदेश के सतना में देश का सबसे गरीब आदमी मिला है। उचेहरा तहसील के अमदरी गांव के रहने वाले संदीप कुमार नामदेव की वार्षिक आय शून्य है। तहसीलदार ने इसका प्रमाण पत्र भी बनाकर दिया है। आय प्रमाण पत्र 7 अप्रैल 2025 को जारी किया गया था। सोमवार को ये प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर सामने आया। इस मामले में परियोजना अधिकारी रविकांत शर्मा ने बताया कि त्रुटि मिलने पर 20 जुलाई को आय प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया था। इसके बाद संदीप को 40 हजार रुपए सालाना आय वाला प्रमाण पत्र जारी कर दिया था। तीन रुपए वार्षिक आय वाला शख्स भी यहीं का
सतना जिले में दो दिन में ऐसा ये दूसरा मामला है। इससे पहले कोठी तहसील में नयागांव के रहने रामस्वरूप को 22 जुलाई 2025 को तहसीलदार सौरभ द्विवेदी के हस्ताक्षर से जारी आय प्रमाण पत्र भी चर्चा में आया था, जिसमें उनकी सालाना आय मात्र तीन रुपए दर्ज की गई थी। बाद में उन्हें नया प्रमाण पत्र जारी किया। इसमें उनकी आय 30 हजार रुपए दर्शाई गई।
परियोजना अधिकारी रविकांत शर्मा ने बताया व्यापक पैमाने पर आय प्रमाण पत्र में इस तरह की त्रुटियां सामने आने के सवाल पर उन्होंने बताया कि लोक सेवक के तौर पर न्यूनतम दर पर कंप्यूटर ऑपरेटर रखे जाते हैं। जिनकी गलतियों की वजह से ये मामले सामने आ रहे है। कलेक्टर ने ऑपरेटर्स की ट्रेनिंग करवाने के दिए निर्देश
रविकांत शर्मा ने बताया कि मामला सोशल मीडिया में सामने आने के बाद कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने लोक सेवक कंप्यूटर ऑपरेटरों को पूरी तरह ट्रेनिंग दिए जाने के निर्देश दिए हैं। ताकि इस तरह की त्रुटियां अब सामने न आने पाए। इस खबर पर आप अपनी राय यहां दे सकते हैं। यह भी पढ़ें… सतना में 3 रुपए सालाना आय वाला प्रमाण पत्र वायरल जब इस आय प्रमाण पत्र की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, तो लोग हैरान रह गए। कई लोगों ने इसे मजाक बताया तो कइयों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि कोई परिवार एक साल में केवल 3 रुपए कमा सकता है। हालांकि तहसीलदार ने इसे लिपिकीय त्रुटि बताया था। पूरी खबर पढ़िए…