शहर के दर्रीपारा स्थित होटल आदित्य ज्योति में आयोजित एक परिवार के शादी समारोह से पैसों से भरा बैग चुराने के मामले में मणिपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश के सांसी गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये होटलों में होने वाली शादियों में चोरी करने में एक्सपर्ट हैं। लग्जरी कार में गिरोह के सदस्य मेहमान बनकर घुसते हैं और लोगों से पूरी तरह घुल-मिल जाते हैं। ये अपने साथ बच्चे भी रखते हैं, ताकि किसी को संदेह न हो। अंबिकापुर के आदित्य ज्योति होटल में 3 दिसंबर को हुई शादी में ये करीब डेढ़ घंटे रहे और मौका मिलते ही डेढ़ लाख रुपए से बैग लेकर रात 12.22 बजे फरार हो गए थे। पुलिस को सीसी कैमरे का इनका फुटेज मिला। फुटेज में इनकी कार भी आ गई थी। पुलिस ने इनकी डिटेल नेशनल क्राइम ग्रुप में अपलोड की तो पता चला ये मध्यप्रदेश के सांसी गिरोह के सदस्य हैं। इससे पुलिस को एक लिंक मिल गया। कार के नंबर से पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। इनका लोकेशन मध्यप्रदेश के इंदौर में मिला। एसपी योगेश पटेल के निर्देश पर मणिपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम इंदौर पहुंची और गिरोह के पांच सदस्यों रूबी, संध्या, उपासना, दिलीप सिसोदिया व श्याम सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिला अंतर्गत ग्राम कड़िया सांसी के रहने वाले हैं। रांची गए फिर रायगढ़ होते हुए दुर्ग होकर इंदौर पहुंचे अंबिकापुर में चोरी करने के बाद ये कार में यहां से रांची चले गए। वहां होटल में चोरी का मौका नहीं मिला तो वापस छत्तीसगढ़ के दुर्ग पहुंच गए। यहां से नागपुर होते हुए भोपाल, फिर इंदौर पहुंच गए थे। यहीं पर इनके दो और सदस्य उपासना व श्याम सिसोदिया पहुंचे। चोरी के पैसे का बंटवारा पांचों में हुआ। इसके बाद ये इंदौर में ही रहकर दूसरी जगह चोरी की तैयारी कर रहे थे। गिरोह के तीन सदस्य आए थे अंबिकापुर पुलिस ने बताया कि वारदात करने उक्त आरोपियों में तीन सदस्य रूबी, संध्या और दिलीप कटनी होते हुए 3 दिसंबर की शाम को अंबिकापुर पहुंचे थे। इन्होंने पूरे शहर में होटलों में रेकी की। इस दौरान होटल आदित्य ज्योति में एक अच्छी शादी की तैयारी मिली। यहां इन्होंने चोरी की प्लानिंग कर ली। रात करीब साढ़े 11 बजे ये पूरी तैयारी के साथ शादी समारोह में अच्छे कपड़े पहनकर घुसे।