मनेंद्रगढ़ | जिले में चल रही योजनाओं और विकास कार्यों को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए पंचायत सचिवों का अस्थायी तबादला किया गया है। यह निर्णय जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के प्रस्ताव पर लिया गया है। जारी आदेश के अनुसार पीक्कू राम को ग्राम पंचायत नागपुर से हटाकर ग्राम पंचायत सोनवर्षा में पदस्थ किया गया है। भगवान सिंह को ग्राम पंचायत कठौतिया से स्थानांतरित कर ग्राम पंचायत नागपुर भेजा गया है। भूपेंद्र सिंह को ग्राम पंचायत बेलबहरा के साथ-साथ ग्राम पंचायत कठौतिया का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। राम सिंह को जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ से स्थानांतरित कर ग्राम पंचायत बरबसपुर में पदस्थ किया गया है।


