सिट्रॉएन इंडिया की पॉपुलर SUV एयरक्रॉस भारत में कंपनी की सबसे सेफ कर बन गई है। कार को भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP या भारत NCAP) से क्रैश टेस्ट में एडल्ट प्रोटेक्शन कैटेगरी में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जो कि सभी वैरिएंट्स पर लागू होगी। हालांकि कार चाइल्ड, प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार ही स्कोर कर पाई है। एजेंसी के क्रैश टेस्ट रिजल्ट के अनुसार, सिट्रोएन एयरक्रॉस को एडल्ट के लिए 32 में से 27.05 और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 40 पॉइंट मिले हैं। ये सिट्रोएन की कंपनी की पहली कार है, जिसे क्रैश टेस्ट में इतने पाइंट्स मिले हों।