एयरपोर्ट से राजभवन तक राष्ट्रपति के कारकेड का रिहर्सल, आज शाम 27 मिनट बंद रहेंगे 76 बाइलेन, समय का रखें ध्यान

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर गुरुवार और शुक्रवार को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। रातू रोड स्थित राजभवन से लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट तक 76 बाइलेन को बंद किया गया है। एयरपोर्ट रोड से हिनू चौक के रास्ते बिरसा चौक से अरगोड़ा चौक होते हुए सहजानंद चौक के रास्ते बाईपास रोड से न्यू मार्केट चौक होते हुए हॉटलिप्स चौक से राजभवन मोड़ तक बंद किए बाइलेन के पास अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है जिन्हें काफिला निकलने से 10 मिनट पहले पूरी तरह से बंद करने का निर्देश दिया गया है। किसी भी हाल में उक्त बाइलेन से लोगों का परिचालन नहीं होगा। गुरुवार शाम 4 से 7 और शुक्रवार सुबह 7 से 10 बजे तक उक्त मार्ग का कम से कम उपयोग करने का आग्रह ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से किया है। आज 4:30 बजे तक पहुंच जाएं एयरपोर्ट ट्रैफिक पुलिस ने हवाई जहाज से गुरुवार को यात्रा करने वाले लोगों से आग्रह किया गया है कि जिनके फ्लाईट का समय 5 से 6:30 बजे के बीच है वह किसी भी हाल में 4:30 बजे तक एयरपोर्ट पहुंच जाएं। कट व ऊंची इमारतों पर पुलिसकर्मी रहेंगे चौकन्ना राष्ट्रपति के कारकेड के रिहर्सल के दौरान रोका गया ट्रैफिक। कारकेड में था 30 गाड़ियों का काफिला राष्ट्रपति का आगमन आज… एयरपोर्ट से राजभवन तक जाने वाले मार्ग का शाम 4 से 7 बजे तक कम करें इस्तेमाल राष्ट्रपति के आगमन को लेकर बुधवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से राजभवन तक कारकेड का रिहार्सल किया गया। कारकेड में 30 गाड़ियों का काफिला मौजूद था जिसने 17 मिनट में 12 किलोमीटर की दूरी तय की। कारकेड रिहर्सल के दौरान रूट लाईन में 76 बाइलेन को बंद किया गया था। इसके अलावा निर्धारित रूट पर सभी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। कारकेड आगे बढ़ने के बाद पीछे का बाइलेन खोल दिया जा रहा था जिसके बाद वाहन सवार अपने गंतव्य की आेर जा रहे थे। गुरुवार को एक्त रूट पर 10 मिनट पहले ही सभी वाहनों का परिचालन रोक दिया जाएगा। राष्ट्रपति के आगमन के दौरान चौक-चौराहों, बाइलेन, डिवाइडर कट व ऊंचे इमारतों पर पुलिसकर्मियों को चौकन्ना रहने का निर्देश दिया गया है। बुधवार की आईजी मनोज कौशिक ने पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। राजभवन के 200 मीटर की परिधि को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *