रांची | नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एयर एंबुलेंस का सब्जबाग दिखाने की जगह आपातकालीन 108 एंबुलेंस सेवा को सुदृढ़ करें। ऐसा करने से दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों में भी मरीजों को तत्काल इलाज की सुविधा मिल सकेगी। मरांडी ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया में हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए 108 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों के संबंध में राज्य सरकार से जवाब मांगा है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि 108 एंबुलेंस के कर्मचारी आर्थिक तंगी, वेतन में कटौती और अस्थायी नौकरी जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। सरकार इन्हें आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ बताती है, पर कर्मचारियों की स्थिति दयनीय है।