लुधियाना| किचलू नगर स्थित एलकैमे ट्यूटोरियल्स के स्टूडेंट्स ने एनटीए की ओर से घोषित किए गए। जेईई मेन के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर अपनी अच्छी प्रतिभा का परिचय दिया। डायरेक्टर प्रदीप कंबोज ने बताया कि उनके इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग पाने वाले स्टूडेंट्स ने शानदार पर्सेंटाइल हासिल किये। डीएवी स्कूल पक्खोवाल रोड की छात्रा भाविका अग्रवाल ने पहली अटेंप्ट में ही 99.91 पर्सेंटाइल पाया जबकि इसी स्कूल के राहिल बतरा ने 98.87, बीवीएम ऊधम सिंह नगर की दृष्टि ने 95.13, डीएवी पक्खोवाल रोड के छात्र सार्थक जैन ने 91.12 पर्सेंटाइल हासिल किए। इंस्टीट्यूट में स्टूडेंट्स को सम्मानित करके उनकी हौसला अफजाई की गई।