जालंधर| लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) को दी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग फॉर इनोवेशन-2025 (डब्ल्यूयूआरआई) में 109वां स्थान मिला है। 87 देशों के कई यूनिवर्सिटी ने इस रैंकिंग में हिस्सा लिया था। डब्ल्यूयूआरआई संस्थानों का मूल्यांकन अकादमिक आधार के साथ ही रियल वर्ल्ड इंपेक्ट के आधार पर भी करता है। यह उन विश्वविद्यालयों को मान्यता देता है, जो इनोवेटिव एजुकेशन, क्रिएटिव समस्या-समाधान और मजबूत सामुदायिक जुड़ाव के माध्यम से सार्थक बदलाव ला रहे हैं। एलपीयू ने वैश्विक स्तर पर 109वां और भारत में चौथा स्थान हासिल कर टोरंटो यूनिवर्सिटी, वाटरलू यूनिवर्सिटी, मैकगिल यूनिवर्सिटी, वाशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी, नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया सांता बारबरा, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, लॉस एंजिल्स, पर्ड्यू यूनिवर्सिटी, सहित कई ग्लोबल संस्थानों को पीछे छोड़ा है। उपलब्धि की सराहना करते हुए, विश्वविद्यालय के संस्थापक सदस्य और राज्यसभा सांसद डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने कहा कि यह ग्लोबल मान्यता केवल एलपीयू की ही नहीं, बल्कि साहसिक, सार्थक और ग्लोबल तरीके से शिक्षा प्रदान करने में भारत की बढ़ती ताकत का भी प्रतीक है।