भास्कर न्यूज| लुधियाना सत पॉल मित्तल स्कूल में एलुमनी मीट 2024 का आयोजन हुआ। इसमें पूर्व छात्रों ने अपने स्कूल के दिनों की यादें ताजा कीं और खेल, संगीत और जोश से भरे एक अविस्मरणीय दिन का अनुभव किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत वॉलीबॉल, फुटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन और बास्केटबॉल जैसी प्रतिस्पर्धाओं से हुई। पुराने दोस्तों से मिलते ही लोगों के चेहरे खिल उठे। इनमें पूर्व छात्रों ने अपनी पुरानी यादों को फिर से जीते हुए खेलों में भाग लिया। कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि सुनील गुप्ता, सदस्य, गवर्निंग काउंसिल द्वारा किया गया, जिन्होंने आयमन जैन और ताहिरा ग्रेवाल (बैच 2021-22) से ग्रीन वेलकम प्राप्त किया। बैच 2013-14 की पूर्व छात्रा वाणी गुप्ता ने उद्घाटन भाषण में पुराने दिनों की यादें साझा की, जिसे सभी ने सराहा। फुटबॉल मैच ने दर्शकों का दिल जीता, जबकि संगीत कार्यक्रम में गुरदेव सिंह, दिशीत माटा और शिवेन बत्रा ने शानदार प्रदर्शन किया। सभी स्पर्धाओं के विजेताओं को तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सम्मानित किया गया। सुनील गुप्ता ने छात्रों को प्रेरित किया और बड़े सपने देखने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का समापन बैच 2021-22 की पूर्व छात्रा ताहिरा ग्रेवाल के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। एलुमनी मीट 2024 न केवल एक पुनर्मिलन था, बल्कि पुराने दोस्तों और यादों के साथ एक नया उत्साह और विश्वास भी लेकर आया।