एसआईटी ने जेपी कारा में कई गैंगस्टर-शूटरों से की पूछताछ:एनटीपीसी के डीजीएम की हत्या के विरोध में 24 घंटे से कोयला डिस्पैच बंद, 11 हिरासत में

प्रतिदिन 80 हजार टन उत्पादन व 15 रैक ट्रांसपोर्टिंग प्रभावित एनटीपीसी केरेडारी केडी कोल प्रोजेक्ट में पदस्थापित डीजीएम डिस्पैच एंड बिलिंग कुमार गौरव की हत्या की एसआईटी ने जांच तेज कर दी है। टीम ने रविवार को जेपी कारा में कई गैंगस्टर और शूटरों से पूछताछ की। पुलिस ने 11 लोगों को ​हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इनमें एसयूवी में सवार एनटीपीसी के केमिस्ट संवेदक मोहम्मद जावेद और ड्राइवर भी शामिल हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं एनटीपीसी के अन्य कर्मी को कहीं से धमकी मिली हो या विवाद हो, जिसका खामियाजा गौरव को भुगतना पड़ा। इधर, डीजीएम गौरव हत्याकांड का असर कोल ट्रांसपोर्टेशन में भी देखने को मिल रहा है। केरेडारी चट्टी बरियातू, पकरी बरवाडीह सहित कई इलाके में कोयला डिस्पैच और ट्रांसपोर्टेशन का काम 24 घंटे से बंद है। हजारीबाग से प्रत्येक दिन 80 हजार टन कोयले का उत्पादन और 15 रैक कोयला डिस्पैच किया जाता है। घटना के बाद एक भी अधिकारी माइंस क्षेत्र में नहीं दिखा। एनटीपीसी ऑफिस सहित माइंस क्षेत्र एरिया में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि, कुछ प्रोजेक्ट में कोयले की खुदाई चल रही है। लेकिन, ट्रांसपोर्टेशन बंद है। एनटीपीसी के पदाधिकारी में भी दहशत है। वे फील्ड में जाने में असुरक्षित महसूस कर रहे है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *