एसईसीएल की महिला समिति की सदस्यों ने बुजुर्गों को कंबल बांटे

भास्कर न्यूज | चिरमिरी संपदा महिला समिति चिरमिरी क्षेत्र ने वार्ड-34 आमानाला कुरासिया में मौसम के बदलाव व कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए 75 बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों को कंबल बांटे। वहीं, चलने फिरने में असमर्थ दो बुजुर्गों को वाकर सौंपा। समिति अध्यक्ष संगीता श्रीवास्तव ने बताया कि एसईसीएल बिलासपुर श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्ष पूनम मिश्रा और उनके सहयोगियों के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर उन्होंने अपनी टीम के साथ यह कार्य िकया है। समिति के सदस्य वर्षा द्विवेदी ने ठंड से बचने और बीमारी से दूर रहने के उपाए की जानकारी देते हुए कहा कि इस सर्द मौसम में गर्म पानी पीए, गर्म खाना खाए व कंबल का उपयोग करें। कान, सिर, पैर व छाती ढंक कर रखें। साथ ही सभी को स्वल्पाहार पैकेट व बच्चों को टॉफी व बिस्किट दिया गया। आयोजन को सफल बनाने में मीना सिंह चौहान, श्रीती मंजरी सिंह, रीना शर्मा, पदमा हरी बाबू, कुंदन गुप्ता, नीतू सिंह, प्रतिभा नायक, मंजू मिश्रा ने सहयोग िकया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *