एसईसीएल हॉस्पिटल के पास मिला 9 फीट का अजगर:बांकी मोगरा में ईंटों के ढेर में छिपा था इंडियन रॉक पायथन,रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाला

कोरबा जिले के बांकी मोगरा स्थित एसईसीएल हॉस्पिटल के पास एक 9 फीट लंबे अजगर को रेस्क्यू किया गया। स्नेक रेस्क्यूअर जितेंद्र सारथी को सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत को भी इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचने के बाद सारथी ने सबसे पहले लोगों को सुरक्षित दूरी बनाने को कहा। अजगर घर के पास ईंटों के ढेर में छिपा हुआ था। ईंटें हटाने के बाद अजगर बाहर आया और उसने रेस्क्यूअर पर हमला करने की कोशिश की। हालांकि, सारथी ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सावधानी से अजगर को थैले में रख लिया। शिकार को कुंडली में लपेटकर मार देता है रेस्क्यू टीम ने लोगों को बताया कि यह इंडियन रॉक पायथन है, जो जहरीला नहीं होता। लेकिन यह अपने शिकार को कुंडली में लपेटकर दम घोंट सकता है। इसलिए इसे छेड़ना खतरनाक हो सकता है। जितेंद्र सारथी ने बताया कि उनकी टीम को दीपका गेवरा, कुसमुंडा, हरदी बाजार, बंकी मोगरा, पाली, कटघोरा और करतला क्षेत्रों से लगातार रेस्क्यू कॉल आ रहे हैं। कुसमुंडा, दीपक और बंकी मोगरा में खराब सड़कों के कारण पहुंचने में दिक्कत हो रही है। रेस्क्यू टीम ने जनप्रतिनिधियों से सड़कों की मरम्मत कराने की अपील की है, जिससे वे जल्दी से लोगों तक पहुंच सकें।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *