एसएमएस हॉस्पिटल प्रकरण पर गहलोत का हमला:कहा परिजनों को मिलने तक नहीं दिया, सरकार छिपा रही सच्चाई

कोटा पहुंचे राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी। राजस्थान के जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल घटना प्रकरण पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार को घेरा। गहलोत ने कहा कि 8 लोगों की मौत के मामले में बड़ा मिसमैनेजमेंट हुआ है। उन्होंने बताया कि परिजनों को मुख्यमंत्री से मिलने तक नहीं दिया गया, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इस पूरे मामले में न्यायिक जांच जरूरी है ताकि सच्चाई सामने आ सके। गहलोत ने कहा कि बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह सक्रिय है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जब बिहार यात्रा की थी, तभी जनता में एक मजबूत संदेश गया था। राहुल गांधी ने स्पष्ट कहा था अगर वोटर लिस्ट निष्पक्ष रही, तभी लोकतंत्र जिंदा रहेगा। लेकिन जब नाम कट जाते हैं या गलत जुड़ जाते हैं, तब लोकतंत्र खतरे में पड़ जाता है। इसी संदेश के साथ वोट चोर गड्डी छोड़ का नारा लोगों के बीच लोकप्रिय हुआ। उन्होंने बताया कि बिहार में अब चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और कांग्रेस गठबंधन के रूप में मजबूती से उतर रही है। गहलोत ने कहा कि इस बार गठबंधन को सरकार बनाने के पूरे आसार हैं। नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए गहलोत बोले नीतीश कुमार पहले ऐसे नेता थे जिनकी चर्चा प्रधानमंत्री पद तक होती थी, लेकिन अब लगातार पाला बदलने से उनकी छवि और ग्राफ दोनों नीचे आ गए हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्षों के बदलाव पर गहलोत ने कहा कि यह अभिनव प्रयोग है इससे संगठन में नई ऊर्जा आएगी और हर कार्यकर्ता को मौका मिलेगा। अंता चुनाव में गहलोत ने कहा अंता चुनाव में आला कमान के द्वारा उम्मीदवार का निर्णय किया जाएगा उसके बाद ही टिकट दिया जाएगा। कांग्रेस एकजुट है, सब नेता मिलकर पार्टी को मजबूत करेंगे। देश में जो विभाजन की राजनीति चल रही है, उसका जवाब सिर्फ कांग्रेस ही दे सकती है। यही पार्टी देश की एकता और अखंडता की प्रतीक है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *