एसएलसी में PWD के आधा दर्जन अफसरों पर होगी कार्रवाई:चीफ इंजीनियर ने शासन को भेजी रिपोर्ट, सख्त कार्रवाई की संस्तुति

लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद कानपुर में कराई गई स्टेट लेवल चेकिंग (SLC) में मानक विहीन कार्य कराने का बड़ा खुलासा हुआ है। मुख्य अभियंता राम नाथ गुप्ता की जांच रिपोर्ट के अनुसार अधोमानक कार्य और बिटुमिन की खरीद में भारी गड़बड़ी हुई है। बलरामपुर में भी गड़बड़ी मिलने पर जांच मुख्य अभियंता अयोध्या को सौंपी गई है। विभागाध्यक्ष ने दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की संस्तुति शासन से की है। इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में स्टेट लेबल चेकिंग में गुणवत्ताविहीन कार्यों की पुष्टि हुई है। जांच में दोषी पाए गए अधिकारी और ठेकेदार स्टेट लेवल चेकिंग की रिपोर्ट में लोक निर्माण विभाग के कई अधिकारियों और एक ठेकेदार को दोषी करार दिया गया है। इनपर हुई कार्रवाई की संस्तुति अखण्डेश्वर प्रसाद, अधिशासी अभियंता, निर्माण खंड-2, मेसर्स शर्मा कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट प्रा. लि., गाजियाबाद, अक्षय कुमार, सहायक अभियंता, निर्माण खंड-1, कानपुर नगर, विजय कुमार, अवर अभियंता, निर्माण खंड-2, कानपुर नगर, राहुल सिंह यादव, अवर अभियंता, निर्माण खंड-2, कानपुर नगर, बेला मिश्रा, सहायक अभियंता, निर्माण खंड-2, कानपुर नगर। एसएलसी में कई अन्य इंजीनियरों पर गाज गिरनी तय लोक निर्माण विभाग PWD द्वारा कराई गई स्टेट लेवल चेकिंग में कई जिलों में सड़कों के निर्माण कार्यों में गंभीर अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक कई इंजीनियरों ने ठेकेदारों से मिलकर अपने निजी लाभ के लिए गुणवत्ताविहीन कार्य कराने की छूट दी। जांच में इसकी पुष्टि हो चुकी है। अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी तय है। बिटुमिन की मात्रा में कमी और खरीद में गड़बड़ी जांच में बिटुमिन (डामर) की मात्रा में कमी और खरीद प्रक्रिया में अनियमितताएं प्रमुख रूप से सामने आई हैं। स्टेट लेवल चेकिंग में यह पाया गया कि कुछ परियोजनाओं में मानकों के अनुरूप सामग्री का प्रयोग नहीं किया गया। इससे सड़कों की गुणवत्ता पर असर पड़ा है। बलरामपुर के एक्सईएन भी जांच के घेरे में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में ठेकों और निर्माण सामग्री खरीद में भारी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। राज्य स्तरीय जांच टीम की रिपोर्ट के बाद बलरामपुर प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) कुमार शैलेंद्र पर गंभीर आरोप लगे हैं। अब इस मामले की जांच की जिम्मेदारी मुख्य अभियंता अयोध्या को सौंपी गई है। निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी राज्य स्तरीय जांच टीम ने बलरामपुर जिले में चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, नवीनीकरण एवं विशेष मरम्मत कार्यों का स्थलीय सत्यापन किया था। इस दौरान बुहनतात्पुर-आहलादडीह-नैकिनिया मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के किलोमीटर 0.000 से 7.400 तक किए गए कार्यों में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *