भास्कर न्यूज | जालंधर कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) की परीक्षाओं को पोस्टपोन कर दिया है। यह परीक्षाएं पहले 13 अगस्त से शुरू होनी थी, लेकिन अब यह परीक्षाएं सिंतबर में ली जाएंगी। आयोग ने कहा है कि सीजीएल 2025 परीक्षा का नया शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। कर्मचारी चयन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर परीक्षा का मॉडल बदला गया है। आयोग ने हाल ही में एक नोटिस जारी कर बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन सिस्टम को बेहतर बनाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद आयोग ने नया मॉडल अपनाया। नए मॉडल के तहत 13वें चयन चरण की परीक्षा 24 जुलाई से 1 अगस्त 2025 के बीच देशभर के 194 केंद्रों पर कराई गई। इसमें मैट्रिक, हायर सेकेंडरी और ग्रेजुएट लेवल के लिए 11.5 लाख आवेदकों में से 5.5 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल हुए। परीक्षा के दौरान किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए कैंडिडेट्स और स्टाफ दोनों की पहचान की जांच के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। कुछ कैंडिडेट्स ने परीक्षा के दौरान तकनीकी और ऑपरेशनल समस्याओं की शिकायत की थी। कर्मचारी चयन आयोग ने ऐसे कैंडिडेट्स की पहचान कर उन्हें 1 अगस्त को दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया। इसके अलावा 2 अगस्त को तीन शिफ्ट में परीक्षा कराई गई ताकि और प्रभावित कैंडिडेट्स की पहचान की जा सके। इस दिन करीब 8 हजार कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी। वहीं आयोग ने 2025 की चयन पोस्ट/फेज-13 परीक्षा में तकनीकी कारणों से प्रभावित हुए करीब 55 हजार छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया है। यह रि-एग्जाम 29 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। इन छात्रों को 26 अगस्त से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी। वहीं दो अगस्त तक की सभी शिफ्ट्स के लॉग्स की जांच के बाद आयोग ने पाया कि करीब 55 हजार छात्रों के डेटा में खामियां हैं। ऐसे में आयोग ने इन्हें संदेह का लाभ देते हुए दोबारा परीक्षा देने का फैसला किया है। इन छात्रों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर पर सूचना भेजी जाएगी। उन्हें उन्हीं तीन शहरों में से किसी एक में परीक्षा केंद्र मिलेगा, जो उन्होंने आवेदन के समय चुने थे। इन छात्रों की पिछली परीक्षा (24 जुलाई से 2 अगस्त के बीच) को मान्य नहीं माना जाएगा। उन्हें 29 अगस्त को दोबारा परीक्षा देनी होगी। इसके बाद ही चयन पोस्ट/फेज-13 परीक्षा के प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू होगी। कर्मचारी चयन आयोग ने कहा है कि 2025 की परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया मे ओटीआर सुविधा में 13 अगस्त तक कोई बदलाव नहीं होगा। यह सुविधा 14 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक दोबारा शुरू की जाएगी।आयोग ने परीक्षा प्लेटफॉर्म और ऑपरेशनल तैयारियों की गहन समीक्षा करने का फैसला किया है। इसी कारण संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा 2025 को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। एसएससी ने एग्जाम मिसमैनेजमेंट समेत कई मुद्दों पर सफाई भी दी है। आयोग ने नोटिस में लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में सिलेक्शन पोस्ट फेज-13 परीक्षा 2025 से कंप्यूटर आधारित परीक्षा प्रणाली में कई सुधार लागू किए गए हैं। इसी क्रम में कैंडिडेट्स के लिए आधार वेरिफिकेशन को अनिवार्य किया गया है ताकि नकल और अन्य दूसरी गड़बड़ियों को रोका जा सके।