एसजीएसआईटीएस के वार्षिक महोत्सव ‘आयाम-2025’ में फार्मेसी विभाग के छात्रों ने एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश दिया। छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दवाओं के अंधाधुंध इस्तेमाल से होने वाले खतरों के बारे में जागरूकता फैलाई। कार्यक्रम 28 जनवरी को आयोजित किया गया। नाटक में विशेष रूप से बिना डॉक्टर की सलाह के दवाएं लेने और एंटीबायोटिक्स के गलत इस्तेमाल से होने वाले दुष्प्रभावों को दर्शाया गया। फार्मेसी विभाग की प्रमुख प्रो. मीना तिवारी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। विभाग अध्यक्ष प्रो. विनीत सिंह और प्रो. राकेश सागर ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया। इस अभिनव प्रयास के जरिए छात्रों ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश आम जनता तक पहुंचाया।