एसजीपीसी प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी:बीबी जगीर को कहे थे अपशब्द; महिला आयोग ने लिया सुओ-मोटो, 17 दिसंबर को देना होगा जवाब

पंजाब महिला आयोग शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में हैं। बीते दिन शुरू हुए विवाद में एडवोकेट धामी ने बीबी जगीर कौर को अपशब्द कह दिए थे। मीडिया में बात सामने आने के बाद महिला आयोग इसे लेकर सुओ-मोटो लिया है। महिला आयोग ने एडवोकेट धामी को 17 दिसंबर तक जवाब देने के लिए आदेश जारी किए हैं। इस मामले को लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष लाली गिल ने एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को नोटिस जारी कर दिया है। जिस अनुसार उन्हें 17 दिसंबर तक आकर अपना पक्ष रखना होगा, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। दरअसल, तीन बार की पूर्व SGPC अध्यक्ष बीबी जगीर कौर के खिलाफ एडवोकेट धामी ने एक इंटरव्यू में आपत्तिजनक शब्द कह दिए थे। एडवोकेट धामी एक वेब चैनल से फोन पर बात कर रहे थे। सुखबीर बादल के इस्तीफे पर हो रही थी बातचीत एक वेब चैनल पर इंटरव्यू देते हुए एंकर की तरफ से सुखबीर बादल के इस्तीफे को लेकर सवाल किया गया। जिस पर एडवोकेट धामी ने आपत्तिजनक शब्दवाली का प्रयोग कर दिया। उनके ये शब्द तेजी से मीडिया में वायरल हो गए। श्री अकाल तख्त साहिब पर सौंपा माफीनामा एडवोकेट धामी ने बीते दिन श्री अकाल तख्त सचिवालय को माफीनामा सौंपते हुए कहा था कि फोन पर बात करते हुए मुझसे अनजाने में कुछ आपत्तिजनक शब्द निकल गए। मैं इस पद की गरिमा के विपरीत भाषा के लिए क्षमा मांगता हूं। मैं बीबी जगीर कौर और सभी महिलाओं से माफी मांगता हूं। अकाल तख्त साहिब सभी सिखों के लिए सर्वोच्च है। मैं अकाल तख्त द्वारा दिए गए किसी भी हुक्म का पालन करूंगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *