सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित चंबल बजरी को लेकर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी के साथ धौलपुर पुलिस ने एक साथ चंबल बजरी से भरी 31 ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान बजरी कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। घड़ियाल अभ्यारण क्षेत्र होने की वजह से चंबल नदी से बजरी निकासी पर पूरी तरह से प्रतिबंध हैं। जिसके बावजूद कुछ बजरी कारोबारी चोरी छुपे नदी से बजरी का दोहन करने में लगे हुए थे। देर रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि देवपुरा स्थित चंबल नदी के घाट पर बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉली में चंबल बजरी भरी जा रही है। जिसकी सूचना पर एसपी सुमित मेहरड़ा के साथ धौलपुर जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस घेराबंदी करते हुए मौके पर पहुंची। जहां पुलिस की टीम को आता देख ट्रैक्टर-ट्रॉली में बजरी भर रहे आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर चंबल नदी में होकर मध्य प्रदेश की ओर भाग निकले। इस दौरान कुछ आरोपियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को चंबल नदी के बीच में फंसा दिया। जिन्हें जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चंबल नदी के किनारे से एक बजरी से भरी हुई 31 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है। घटना को लेकर कोतवाली थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया हैं। चंबल बजरी के खिलाफ धौलपुर पुलिस की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही हैं। पुलिस की कार्रवाई के बाद जिले में बजरी दोहन पूरी तरह से बंद हो गया है।