एसीपी सांगानेर ने एसडीसी यूरो एक्सोटिका अपार्टमेंट में 160 परिवारों से किया जनसंवाद

सांगानेर स्थित एसडीसी यूरो एक्सोटिका अपार्टमेंट में एसीपी सांगानेर विनोद शर्मा ने 160 परिवारों के साथ जन-संवाद किया। इस अवसर पर एसीपी ने कानून व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए आम नागरिकों को उनके अधिकार और कर्तव्य समझाने के साथ यह बताया कि वे कैसे सीएलजी, पुलिस मित्र और स्पेलप जैसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से कानून व्यवस्था से जुड़ सकते हैं। अपार्टमेंट के शिष्टमंडल के प्रतिनिधि सत्यजीत सिंह ने बताया कि एसीपी ने साइबर क्राइम और ऑनलाइन फ्रॉड जैसे ज्वलंत मुद्दों पर भी चर्चा की और विशेषकर गृहिणियों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों को इससे बचने के उपाय बताए। एसीपी ने सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने पर जोर देते हुए कहा कि आज सभी को समुदाय विशेष से ऊपर उठकर “राष्ट्र प्रथम” की सोच अपनानी चाहिए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *