भास्कर न्यूज | लुधियाना ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में रोजाना बढ़ते ट्रैफिक और अवैध कब्जों के कारण नागरिकों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस क्षेत्र की सड़कों की खस्ता हालत, पार्किंग की कमी और अवैध दुकानों की वजह से यहां का माहौल न केवल परेशान करने वाला बन चुका है, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी यह एक बड़ा खतरा पैदा कर रहा है। ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित सड़कों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि कोई भी वाहन बिना गड्ढों में फंसे बिना नहीं गुजर सकता। यहां से रोजाना 200 से 300 लोग अपनी रजिस्ट्री के लिए तहसील में आते हैं, और यह स्थिति इस हद तक बिगड़ चुकी है कि यात्री और ट्रांसपोर्टर दोनों को खतरा महसूस हो रहा है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रधान दर्शन सिंह ने बताया कि उन्होंने नगर निगम कमिश्नर और इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन को लिखित शिकायत भेजी है और पार्किंग की समस्या और अवैध कब्जों को हटाने की अपील की है। इन समस्याओं का समाधान न होने के कारण ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की घटनाएं बढ़ सकती हैं। चेयरमैन तरसेम सिंह भिंडर ने आश्वासन दिया कि जल्द समस्याओं का समाधान किया जाएगा। वर्तमान में मौसम की खराब स्थिति के कारण सड़कों के सुधार का काम रुक गया है, जैसे मौसम ठीक होगा, मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा। इन खस्ता सड़कों पर भारी लोड और बड़े ट्रक घंटों जाम में फंसे रहते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ जाता है। इस क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था भी नदारद है, इससे स्थानीय लोगों और ट्रांसपोर्टरों को गाड़ियों को सड़क पर ही खड़ा करना पड़ता है। तहसील के बाहर सड़कों पर खड़ी गाड़ियों की वजह से जाम की स्थिति बन जाती है और भारी ट्रकों को अंदर जाने में परेशानी होती है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने कई बार नगर निगम अधिकारियों और इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट को इस समस्या के बारे में सूचित किया है, लेकिन स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। ट्रांसपोर्ट नगर के पुल के नीचे अवैध दुकानों का खुलना और उन दुकानों के बाहर गाड़ियों का खड़ा होना भी एक और बड़ी समस्या बन गई है। वहीं, रात के समय इन अवैध दुकानों में शरारती तत्व भी सक्रिय हो जाते हैं, जिससे क्षेत्र में लूटपाट और अन्य आपराधिक गतिविधियां भी बढ़ रही हैं।