भास्कर न्यूज।अमृतसर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के आदेशों पर कटरा बगिया और चाटीविंड गेट के बन रहे अवैध दुकानों-खोखों को एस्टेट विभाग ने हटवाया। एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह ने बताया कि कटरा बगिया में पहले यहां पर ट्यूबवेल हुआ करता था, दुकान बनाने की कोशिश की जा रही थी। यह जगह निगम के दायरे में आती है। चाटीविंड में टीन का बड़ा खोखा लगा दिया गया था। जिसे गिराकर दिया गया। अवैध कब्जा को लेकर चेताया गया है कि दोबारा ऐसी घटना सामने आई तो सख्त एक्शन लिया जाएगा।