ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की पर्सनल लाइफ बीते दिनों काफी सुर्खियों में रही। एक ही इवेंट में अलग-अलग पहुंचने से दोनों की तलाक की चर्चा शुरू हो गई थी। लेकिन दोनों ने ही इन खबरों पर अपनी चुप्पी बनाई रखी। अब अभिषेक बच्चन ने बीते दिनों चली इन अफवाहों पर अपना रिएक्शन दिया है। अभिषेक ने बेटी आराध्या को लेकर भी खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी इन बातों से कैसे डील करती है। पीपिंग मून को दिए इंटरव्यू में अभिषेक से तलाक की रूमर्स पर सवाल किया गया। जवाब में एक्टर ने कहा- ‘पहले वो हमारी शादी कब होगी यह जानना चाहते थे, अब वो तलाक की बात कर रहे हैं। मेरी वाइफ मेरी सच्चाई जानती है और मैं उनकी सच्चाई जानता हूं। हम एक हैप्पी और हेल्दी फैमिली हैं। हमारे लिए बस यही मैटर करता है। इस इंडस्ट्री में पले-बढ़े होने और इसी इंडस्ट्री से वाइफ होने का यही एक फायदा है। मैं विनम्रता और सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि मीडिया अक्सर गलत खबरें चलाती है। मैं सबसे पहले खबर देने के दबाव को समझता हूं लेकिन आप एक इंसान के बारे में बात कर रहे हैं।’ अभिषेक ने आगे कहा- ‘मैंने कभी कुछ गलत नहीं किया इसलिए मुझे इधर-उधर सफाई देने की कोई जरूरत नहीं लगती। इसकी कोई आवश्यकता नहीं है। अगर मुझे लगता है कि कोई बात हद से ज्यादा बढ़ गई है, जैसे कि अगर आप मेरे परिवार के बारे में गलत बातें कर रहे हैं, तो मैं आपको सुधारुंगा। बस यहीं पर बात खत्म।’ इंटरव्यू, जब अभिषेक से पूछा गया कि क्या आराध्या को इन खबरों के बारे में पता है? इस पर एक्टर ने कहा- ‘मुझे उम्मीद है ऐसा नहीं होगा। वह बहुत मैच्योर लड़की है। वह बहुत अच्छी है और उसकी मां ने बहुत अच्छा काम किया है। मुझे नहीं लगता कि उसे इस बात की जानकारी है। यह ऐसी बात नहीं है जिससे उसे मतलब हो। उसकी मां ने उसे सिखाया है कि वो जो कुछ भी पढ़े उस पर विश्वास न करे। जैसे मेरे पेरेंट्स मेरे साथ थे, वैसे ही हम भी परिवार के साथ पूरी तरह ईमानदार हैं। इसलिए, हम कभी ऐसी स्थिति में नहीं होते, जहां किसी को किसी पर सवाल उठाने की जरूरत पड़े।’ अभिषेक ने यह भी बताया कि आराध्या 14 साल की है और उसके पास फोन नहीं है। अगर उसके दोस्त उससे संपर्क करना चाहते हैं, तो उन्हें ऐश्वर्या के फोन पर कॉल करना पड़ता है। यह दोनों बहुत बहुत पहले ही तय कर लिया था। आराध्या के पास इंटरनेट की सुविधा है, लेकिन वो इसका इस्तेमाल अपने स्कूल होमवर्क और रिसर्च के लिए करना पसंद करती है। बेटी आराध्या के बारे में अभिषेक ने आगे बताते हैं- ‘ऐश्वर्या ने आराध्या के मन में फिल्म इंडस्ट्री के लिए और हमारे काम के प्रति गहरा सम्मान पैदा किया है। उन्होंने आराध्या को सिखाया है कि हम जो कुछ भी हैं, फिल्मों और दर्शकों की बदौलत ही हैं। उसकी अपनी राय है। वो आत्मविश्वास से भरी टीनएजर है। उसकी स्पष्ट राय है, जिस पर हम निजी तौर पर चर्चा करते हैं, लेकिन वह अपनी बात को बहुत ही खूबसूरती से जाहिर करती है।’


