ऑक्सीजन प्लांट का सुपरवाइजर था छुट्‌टी पर, धोबी को सौंपा जिम्मा

सिविल अस्पताल जालंधर में वेंटिलेटर पर हुई 3 मौतों के मामले में बड़ी लापरवाहियों के खुलासे हुए हैं। हादसे की वजह ऑक्सीजन प्लांट के कंप्रेसर में कूलिंग ऑयल लीकेज से फाल्ट होना बताया गया है। यही नहीं, ऑक्सीजन का प्रेशर कम होने पर आईसीयू का बजने वाला अलार्म भी खराब निकला। यह खुलासे चंडीगढ़ से सुबह 7.55 बजे डायरेक्टर डॉ. अनिल गोयल की टीम की प्रारंभिक जांच में हुए हैं। पाया गया कि ऑक्सीजन प्लांट का सुपरवाइजर नरिंदर अवकाश पर था। उसकी जगह दर्जा चार कर्मचारी दीपक को पिछले एक साल से रिलीवर की जिम्मेदारी सौंपी हुई थी, दीपक वहां बतौर धोबी कार्यरत है। टीम ने प्लांट की असिस्टमेंट रिपोर्ट बना ली है। एक्सईएन सुखचैन सिंह ने जांच में पाया कि वहां 1000 व 700 एमपीए के ऑक्सीजन प्लांट बने हैं। यहां पर दोनों ऑक्सीजन लाइन में प्रेशर मापने का मीटर लगा होता है। एक लाइन में प्रेशर कम होने पर ऑटोमेटिक दूसरी लाइन से ऑक्सीजन सप्लाई शुरू होती है, लेकिन टीम को दूसरी लाइन में बैकअप ही नहीं मिला। वहां सिलेंडर नहीं लगा था। टीम ने ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में पाया कि वहां अलार्म की लाल, पीली और हरी बत्ती का बोर्ड लगा है, जो प्रेशर कम होने पर अवाज करता है, लेकिन यह अलार्म भी नहीं बजा। डाक्टर्स व स्टॉफ को पता ही नहीं चला। यहां 8-8 घंटे की 3 शिफ्ट में रोजाना 3 प्लांट ऑॅपरेटर चाहिए। लेकिन वर्तमान में 2 ही ऑपरेटर हैं। 1 साल से चतुर्थी श्रेणी मुलाजिम ड्यूटी निभाते हैं। कोई भी इंजीनियर तैनात नहीं है। कब क्या हुआ… दोपहर 3 बजे निदेशक डॉ. अनिल गोयल टीम समेत वापस लौट गए। जैसे ही हमें आक्सीजन के प्रेशर कम होने का पता लगा, हमने तुरंत वेंटिलेटर पर दाखिल गंभीर मरीजों को सीपीआर दिया। मौके पर स्टॉफ से प्लाट से ऑक्सीजन शुरू करने के लिए बोला, लेकिन हम नहीं गए, क्योंकि हम डाक्टर्स होने से मरीज को छोड़कर नहीं जा सके। मौके पर मरीजों को सीपीआर दिया, ताकि जान बच सके। एसएमओ डॉ. सुरजीत ने बताया, उसने एमएस डॉक्टर राजकुमार की अनुमति से दर्जा चार कर्मी को लगाया गया था। वह साल भर से काम करता था। संबंधित खबर जालंधर भास्कर में

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *