बालोद| एनएच-30 पर ग्राम बालोदगहन नर्सरी के पास पिकअप और ऑटो में टक्कर होने से 5 महिलाएं घायल हो गई। ग्राम देवपुर धमतरी निवासी पारस साहू ने बताया कि सोमवार को राजाराव पठार से ऑटो में केकती बाई साहू, सीमा गोड़, खुशबू निर्मलकर, नेहा साहू, कोमिता साहू के साथ ग्राम कण्डेल जा रहे थे। शाम 7.30 बजे बालोदगहन नर्सरी के पास धमतरी की ओर से आ रही पिकअप ने सबसे पहले बाइक फिर ऑटो को टक्कर मारी। ऑटो में सवार महिलाओं के सिर, पैर और कमर मंे चोट लगी है।