लुधियाना| स्टील की फैक्ट्री से तांबे की तार चोरी करने के मामले में थाना फोकल पॉइंट पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ पर्चा दर्ज किया है। इस मामले में जांच अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि 28 दिसंबर की रात को सुशील कुमार निवासी सेक्टर-32 ए ने शिकायत दी थी कि उनकी सुशील स्टील फैक्ट्री के बाहर रखी तांबे की तार चोरी हो गई हैं। पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की। फुटेज में दिखाई दिया कि आकाश कुमार, सूरज कुमार, सुन्नी कुमार और मोनू ने मिलकर फैक्ट्री के बाहर रखी तांबे की तारों को ऑटो रिक्शा में लोड कर लिया। पुलिस के अनुसार, इस चोरी के मामले में ऑटो रिक्शा चालक की पहचान नहीं हो पाई है और उसकी तलाश जारी है।