ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करवाया और बिना रुपए ​दिए हो गया फरार

भास्कर न्यूज | जांजगीर-बिर्रा च्वाइस सेंटर संचालक से ठगी का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने सेंटर से किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर मनी ट्रांसफर करवाया और संचालक को बातों में उलझाकर बिना रुपए दिए फरार हो गया। आरोपी की तस्वीर दुकान में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई है। बिर्रा के जय मां चंडी मंदिर के पास स्थित राजू कश्यप चाल में संचालित ऑनलाइन सर्विस सेंटर में शनिवार सुबह 9.30 बजे एक युवक पहुंचा। उसने रमशिला महेंद्र मेश्राम के नाम पर 10 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए। ट्रांसफर के बाद वह संचालक और उसके साथी को लगातार बातों में उलझाए रहा। तीन घंटे तक सेंटर में ही रुका और बार-बार मोबाइल पर किसी से बात करता रहा। उसने कहा कि जल्दी रुपए भेजो। कुछ देर बाद वह समोसे लेकर आया और संचालक को जबरन खिलाया। तीन घंटे बाद उसने अपना मोबाइल चार्जिंग में लगाया और टॉयलेट जाने का रास्ता पूछा। संचालक ने उसे बाहर जाते देखा, लेकिन थोड़ी ही दूरी पर वह अचानक गायब हो गया। संचालक ने आसपास तलाश की, लेकिन युवक नहीं मिला। इसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। दुकान में लगे सीसी कैमरे में आरोपी का चेहरा साफ नजर आ रहा है। जिस नाम पर रुपए ट्रांसफर हुए, उसकी जानकारी संचालक के पास मौजूद है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *