ऑनलाइन मोबाइल का सौदा:छात्र को फोन देखने टाटीबंध के पास बुलाया, एटीएम से पैसे निकालने का झांसा दिया और झपटा मारकर ले गया मोबाइल

दुर्ग जिले में ऑनलाइन खरीद-फरोख्त के नाम पर धोखाधड़ी और झपटमारी का मामला सामने आया है। वारदात खमतराई इलाके की है, जहां एम.कॉम का छात्र अपना मोबाइल बेचने गया था, लेकिन मौका पाकर बाइक सवार बदमाश 22 हजार रुपए में खरीदने की बात करते-करते उसका मोबाइल फोन, चार्जर और बिल समेत पूरा बॉक्स झपटकर फरार हो गए। ओलएक्स पर डाला था एड खमतराई निवासी रोहित देवांगन (22 वर्ष) रोज की तरह पढ़ाई में व्यस्त था। उसने अपना मोबाइल फोन बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला था। 5 दिसंबर की सुबह उसके पास कुम्हारी के एक मोबाइल नंबर से संपर्क हुआ। कॉल करने वाले ने खुद को खरीदार बताते हुए फोन खरीदने में रुचि दिखाई और सौदा आगे बढ़ाने के लिए उसे रायपुर-दुर्ग रोड स्थित टाटीबंध पेट्रोल पंप के पास बुलाया। बाइक सवार दे थे दो युवक रोहित अपने दोस्त दीपक साहू के साथ स्कूटी से तय स्थान पर पहुंचा। वहां कुछ देर बाद एक बाइक पर 24-25 साल के दो युवक पहुंचे। दोनों ने मोबाइल बॉक्स देखा, फोन चेक किया और 22,000 रुपए में खरीदने की सहमति जताई। उन्होंने रोहित से कहा कि उनके पास कैश नहीं है, वे कुम्हारी के एटीएम से पैसे निकालकर तुरंत दे देंगे। इस पर रोहित ने फोन, चार्जर और बिल को वापस बॉक्स में रखकर उनके साथ कुम्हारी की ओर चल पड़ा। मौका पाकर झपटा फोन, कुम्हारी की तरफ भागे जैसे ही तीनों वाहन टोल प्लाजा पार कर अमृततुल्य चाय दुकान के सामने पहुंचे, तभी बाइक सवार दोनों युवक अचानक रोहित की स्कूटी के बिल्कुल पास आ गए। इससे पहले कि रोहित कुछ समझ पाता, पीछे बैठे युवक ने उसके हाथ में पकड़ा हुआ मोबाइल का बॉक्स जोर से झपट लिया और स्पीड से भगाते हुए कुम्हारी की ओर फरार हो गए। छात्र रोहित ने वारदात के बाद कुछ दिनों तक अपने स्तर पर मोबाइल की खोजबीन की, लेकिन जब हार गया तो उसने 6 दिसंबर को कुम्हारी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *