ऑनलाइन सट्टा खिलवाते 7 गिरफ्तार:नोहरे में बने कमरे में दी दबिश; 20 मोबाइल, 2 लैपटॉप,13 एटीएम कार्ड जब्त

सीकर की लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस और जिला विशेष टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिन्होंने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन गेमिंग एप splinter के काउंटर का पर्दाफाश करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 20 मोबाइल फोन सहित अन्य सामान भी जब्त किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि एनसीआरबी डिजिटल सोर्सेस और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम ने राजेश पुत्र बनवारीलाल भड़िया के मोहनवाड़ी दुर्गा पूजा कॉलोनी लक्ष्मणगढ़ में अवस्थित पुराने नोहरे में दबिश दी। जहां एक कमरे में 7 लड़के splinter नाम की वेबसाइट पर तीन अन्य वेबसाइट में आईपीएल मैच के बीच ऑनलाइन सट्टे पर राशि का लेनदेन करते मिले। इनके द्वारा अन्य लोगों के बैंक खाते को किराए पर लेकर अवैध रूप से अमाउंट का ट्रांजैक्शन करना और ऑनलाइन सट्टा खिलवाने का काम किया जाता था। इनके पास से 2 लैपटॉप,13 एटीएम कार्ड,1 बैंक अकाउंट पासबुक, 2 बैंक चेकबुक,20 मोबाइल फोन, 5 मोबाइल चार्जर सहित अन्य सामान जब्त किया गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी कुणाल चौहान, निखिल नायक, भारत नायक,आसिफ चौपदार , अमित जाट,रतनलाल मेघवाल और सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी लक्ष्मणगढ़ और झुंझुनूं इलाके के रहने वाले हैं। आरोपी की गिरफ्तारी में डीएसटी इंचार्ज विरेंद्र यादव,कॉन्स्टेबल हरीश, अशोक, सुनील, विजयपाल, रमेश सहित अन्य शामिल रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *