अमृतसर / सिटी| 6 जून को अमृतसर शहर पूरी तरह बंद रहा। श्री दरबार साहिब में ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर अरदास हुई। इसी को लेकर सिख जत्थेबंदियों ने बंद का आह्वान किया था। बंद के चलते शहर की मुख्य सड़कें सूनी रहीं। बाजार पूरी तरह बंद रहे। ट्रैफिक बहुत कम नजर आया। आम जनजीवन प्रभावित रहा। पुतलीघर मार्केट । अशोका चौक । बंद पड़ा पेट्रोल पंप। बंद पड़ा पुतलीघर बाजार। रेलवे स्टेशन मेन एंट्री गेट के बाहर।


