ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर धर्मशाला में तिरंगा यात्रा:पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में निकली रैली, सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला में भाजपा ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा कोतवाली बाजार से शुरू हुई। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस यात्रा का नेतृत्व किया। जयराम ठाकुर ने ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय सेना की वीरता का प्रतीक बताया। उन्होंने सैनिकों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। पाक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुआ अलग-थलग जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री की कूटनीति से पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग हो गया है। रैली में भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल मौजूद रहे। कांगड़ा से सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज भी शामिल हुए। विधायक विपिन परमार, भाजपा महासचिव त्रिलोक कपूर और स्थानीय विधायक भी उपस्थित थे। 7 मई को भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए। इस कार्रवाई में 26 नागरिकों की जान गई थी। तिरंगा यात्रा में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। यात्रा के दौरान जयघोष और राष्ट्रगीत गूंजते रहे। यह आयोजन सेना के पराक्रम को श्रद्धांजलि और राष्ट्र के प्रति नागरिकों की प्रतिबद्धता का प्रतीक बना।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *