देवास थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस द्वारा आबकारी संबंधी मामले में लगभग 2 माह से फरार चल रहे 2000 रुपये के ईनामी आरोपी आकाश पिता सुरेश ताड़े उम्र 22 निवासी भगत सिंह मार्ग थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय के समक्ष किया पेश किया गया। दरअसल थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र के द्वारा संबंधी अपराध क्रमांक 1096/2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का आरोपी लगभग 2 माह से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था। एसपी पुनीत गेहलोद के निर्देश पर पुलिस द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया। मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के देवास में होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने तत्काल आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा ऑपरेशन हवालात के तहत 1 नवम्बर 2024 से आज दिनांक तक 92 फरार/स्थाई/ गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिन पर कुल 28 हजार रुपए का ईनाम घोषित था।