शाहकोट| नायब तहसीलदार शाहकोट गुलाबदीप सिंह थिंद का तबादला होने के कारण डिप्टी कमिश्नर जालंधर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने ऑफिस कानूनगो शाहकोट वरिंदर कुमार को सब रजिस्ट्रार लगाया है। वरिंदर कुमार ने तहसील कॉम्प्लेक्स शाहकोट में सब-रजिस्ट्रार के तौर पर अपना कार्यभार संभाल लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह पंजाब सरकार के निर्देशों के अनुसार जिम्मेदारी निष्पक्ष तरीके से निभाएंगे और कार्यालय में किसी को भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इस अवसर पर परमिंदर सिंह रजिस्ट्री क्लर्क, पूरन चंद तहसील सहायक, कुलदीप सिंह मिगलानी, मीनू रीडर, प्रभजोत कौर स्टेनो, जीवन, मलकीत सिंह आदि उपस्थित थे।