भास्कर न्यूज | जालंधर ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक रिटायर्ड ऑफिसर एसोसिएशन जालंधर की ओर से वीरवार को बैठक की गई। उसमें जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, नवांशहर, गुरदासपुर और पठानकोट जिलों के कार्यकारी सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में चीफ जनरल मैनेजर रिटायर्ड चंदर खुराना का कमेटी सदस्यों स्वागत किया। सीएम माहना अध्यक्ष जालंधर यूनिट ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि हमारा जालंधर यूनिट पिछले 37 वर्षों से रिटायर्ड अधिकारियों के हितों का ध्यान रखते हुए लगन, विश्वास व अंथक प्रयास से काम कर रहा है। आगे मेडीकल इंश्योरेंस स्कीम के बारे में जानकारी दी। सचिव वीके शर्मा ने प्रस्ताव पेश करके दिवंगत स्टाफ सदस्य व उनके रिश्तेदारों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर उन्हें सभी मेंबरों ने श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय कमेटी ने आइआरपी शारदा को कार्यकारी प्रधान और जालंधर जोन के 2 और सदस्यों को केन्द्रीय कार्यकारिणी में लिया गया है। इसके अलावा उन्होंने कर्मचारियों को आ रही दिक्कतों के संबंध में विचार विमर्श किए गए। यहां पीके छोकरा, पीके शर्मा, आरआरपी शारदा, एसएस सेतीया, एसडी शर्मा, ओम प्रकाश, जेके गुप्ता व अन्य लोग उपस्थित थे।