भास्कर न्यूज | राजनांदगांव प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय ऑटोनॉमस दिग्विजय कॉलेज में ओपन काउंसिलिंग की गई। प्रथम वर्ष के सभी संकायों की खाली सीटों को भरने मंगलवार काउंसिलिंग हुई। इसमें खाली सीटों के मुकाबले तीन गुना ज्यादा विद्यार्थी एडमिशन लेने शामिल रहे। दिग्विजय कॉलेज में अब तक चार प्रवेश सूची जारी की गई लेकिन प्रवेश सूची में नाम आने के बाद भी विद्यार्थी एडमिशन लेने नहीं पहुंचे। एडमिशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई करीब होने के चलते ओपन काउंसिलिंग करनी पड़ी तब एडमिशन लेने विद्यार्थी पहुंचे। पहली से चौथी प्रवेश सूची जारी होने तक सभी संकायों में कटऑफ नीचे गिरा। लेकिन प्रवेश सूची में नाम आने के बाद विद्यार्थी एडमिशन लेने के लिए नहीं पहुंच रहे थे। इस कारण सीटें खाली होने के बाद भी कम प्रतिशत और वेटिंग वालों को एडमिशन नहीं मिल रहा था। उन्होंने ओपन काउंसिलिंग की मांग की थी। इसी बीच विगत दिनों छात्र संगठन एनएसयूआई ने पारदर्शी ढंग से खाली सीटों की जानकारी स्पष्ट कर ओपन काउंसिलिंग करने की मांग पर प्रदर्शन किया था। उन्होंने नियम अनुसार पात्रता रखने वालों को प्रवेश देने की मांग की थी। ज्यादा विद्यार्थी होने से सीटें भर जाएंगी, 31 तक समय दिग्विजय कॉलेज प्रबंधन ने वेटिंग लिस्ट वालों की मांग और एडमिशन लेने की अंतिम तिथि 31 जुलाई करीब होने के कारण ओपन काउंसिलिंग की। अब विद्यार्थी अपने दस्तावेज और फीस जमा कर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करेंगे। दिग्विजय कॉलेज से मिली जानकारी अनुसार चार बार मेरिट सूची जारी करने के बाद यहां करीब 80 फीसदी सीटें भर चुकी थी। अब ओपन काउंसिलिंग में भी वेटिंग वाले तीन गुना विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। ऐसे में यहां प्रथम वर्ष बीए, बीएससी, बीकॉम सहित टैली, पीजीडीसीए में सभी सीटें पूरी तरह से भर जाएगी।