बिलासपुर| ओपन स्कूल की परीक्षा का व्यवस्था बनाने जिले के चारों एसडीएम व जिला शिक्षा अधिकारी से कहा गया है। अतिरिक्त कलेक्टर ने इसके लिए सभी को पत्र भेजा है। ओपन स्कूल की हाईस्कूल द हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा 26 मार्च से शुरू होगी और 21 अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 11.45 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों में होगी। परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने, परीक्षा को सुव्यवस्थित संचालित करने, नकल रोकने व प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बनाए रखने, परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर व कलेक्टर कार्यालय भेजने की जिम्मेदारी चारों विकासखंड के एसडीएम व जिला शिक्षा अधिकारी के जिम्मे होगा।