चैटGPT बनाने वाली कंपनी ओपन AI इलॉन मस्क की स्पेस-X को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे बड़ी स्टार्टअप बन गई है। क्योंकि एक डील में कंपनी की वैल्यूएशन 500 बिलियन डॉलर (44.3 लाख करोड़ रुपए) से ज्यादा आंकी गई, जो स्पेस-x से ज्यादा है। स्पेसएक्स की वैल्यू 400 बिलियन डॉलर है। ओपनAI के मौजूदा और पुराने कर्मचारियों ने थ्राइव कैपिटल, सॉफ्टबैंक ग्रुप, ड्रैगनीर इनवेस्टमेंट ग्रुप, अबू धाबी की MGX और T. रो प्राइस जैसे निवेशकों को करीब 6.6 बिलियन डॉलर के शेयर्स इसी वैल्यूएशन पर बेचे। इस साल की शुरुआत में सॉफ्टबैंक की अगुआई में कंपनी ने एक फंड रेज किया था, जिसमें ओपनAI की वैल्यू 300 बिलियन डॉलर थी। एआई टेक्नोलॉजी में निवेश की होड़ और डेटा सेंटर व एआई सर्विसेज की मांग इस तेजी का कारण है। ओपनAI की वैल्यू बढ़ने के तीन कारण: नॉन-प्रॉफिट से फॉर-प्रॉफिट कंपनी बनने की तैयारी ओपन AI माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर नॉन-प्रॉफिट से फॉर-प्रॉफिट कंपनी बनने की योजना बना रही है, जिसमें नई पब्लिक बेनीफिट कॉरपोरेशन बनेगी। हालांकि, ओपन AI को गूगल, एन्थ्रोपिक जैसे कॉम्पिटिटर्स और एआई टैलेंट के लिए मेटा जैसी कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है। आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस हासिल करना अगला कदम 7 अगस्त को चैटGPT 5 के लॉन्च पर सैम ऑल्टमैन ने कहा था कि OpenAI का लंबे समय का लक्ष्य आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) हासिल करना है, यानी ऐसा AI जो इंसानों की तरह हर तरह के काम कर सके। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने ये भी माना कि अगर AGI को सही ढंग से मैनेज नहीं किया गया, तो ये खतरनाक हो सकता है। सैम ने कहा, ‘हमें नहीं पता कि ये तकनीक हमें कहां ले जाएगी। ये शानदार हो सकती है, लेकिन इसके रिस्क भी उतने ही बड़े हैं।’ ————————— ये खबर भी पढ़ें… 1. ChatGPT-5 पर ऑल्टमैन बोले- हमने क्या बना दिया: परमाणु बम बनाने वाले मैनहट्टन प्रोजेक्ट से तुलना की; अगले महीने भारत आएंगे चैटजीपीटी जैसे बॉट बनाने वाली कंपनी OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने अपनी कंपनी के नए AI मॉडल ChatGPT-5 की तुलना मैनहट्टन प्रोजेक्ट से की है। इस प्रोजेक्ट में सेकेंड वर्ल्ड वॉर के दौरान दुनिया का पहला परमाणु बम बनाया गया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. मस्क 500 बिलियन डॉलर संपत्ति वाले दुनिया के पहले बिजनेसमैन: 10 साल में नेटवर्थ 34 गुना बढ़ी; टेस्ला का शेयर कल 3.31% चढ़ा था टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क 500 बिलियन डॉलर की संपत्ति का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के अनुसार बुधवार (1 अक्टूबर) को जब अमेरिकी मार्केट बंद हुआ, तब इलॉन मस्क की नेटवर्थ 500 बिलियन डॉलर (44.33 लाख करोड़ रुपए) पर पहुंच गई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…