ओप्पो रेनो 14 स्मार्टफोन का दिवाली एडिशन लॉन्च, कीमत ₹39,999:कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी वाला पहला फोन, 3.5x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP कैमरा

टेक कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार में रेनो 14 का दिवाली एडिशन लॉन्च किया है। यह ग्लोशिफ्ट कलर-चेंजिंग टेक्नोलॉजी वाला भारत में पहला स्मार्टफोन है। ओप्पो ने इसे सिंगल वैरिएंट 8GB रैम + 256GB स्टोरेज में उतारा है। इसकी कीमत 39,999 रुपए है, लेकिन फेस्टिव सीजन में इसे 36,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। हीट सेसेंटिव ग्लोशिफ्ट कलर-चेंजिंग टेक्नोलॉजी वाला पहला फोन फोन कलर और डिजाइन तकनीक के साथ आता है। इसमें आपको गोल्डन मंडला-स्टाइल आर्टवर्क और बॉटम लेफ्ट कॉर्नर पर गोल्डन मोर की खूबसूरत डिजाइन देखने को मिलेगी। ओप्पो ने इस नए कलर ऑप्शन का नाम दिवाली गोल्ड रखा है। खास बात ये है कि कंपनी ने हीट सेसेंटिव ग्लोशिफ्ट कलर-चेंजिंग टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की है, जिससे मोबाइल का बैक पैनल बॉडी के तापमान के हिसाब से कलर बदलता है। ये टेक्नोलॉजी भारत में पहली बार लाई गई है। ये फीचर 6 जटिल प्रोसेस, 3 सुपरइंपोज्ड लेयर्स और 9-लेयर लैमिनेशन टेक्नोलॉजी से तैयार हुआ है। ये कम से कम 10,000 बार कलर बदल सकता है। फोन 7.42mm पतला और इसका वजन 187 ग्राम है। डिस्प्ले के बेजल्स 1.6mm अल्ट्रा-थिन हैं, जो काफी पतले हैं। पीछे कैमरा सेटअप R-शेप्ड में दिया गया है। दो लेंस वर्टिकली और तीसरा कैप्सूल-शेप रिंग में है इसके नीचे ट्रिपल LED फ्लैश है। फोन IP68 और IP69 वाटर-डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है, यानी इसे धूल, पानी और तेज पानी के प्रेशर से भी सेफ रहेगा। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह रेनो 14 के स्टैंडर्ड मॉडल जैसे ही हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *