ओप्पो F31 5G स्मार्टफोन सीरीज 15 सितंबर लॉन्च होगी:50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 360° आर्मर बॉडी, एक्सपेक्टेड शुरुआती कीमत ₹20,000

चाइनीज टेक कंपनी ओप्पो इंडिया स्मार्टफोन की नई F31 सीरीज लेकर आ रही है। भारतीय बाजार में इस सीरीज को मिड रेंज बजट सेगमेंट में 15 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में तीन मॉडल लाए जाएंगे जो ओप्पो F31, ओप्पो F31 प्रो और ओप्पो F31 प्रो+ नाम से आएंगे। ओप्पो इंडिया की वेबसाइट पर लॉन्च से पहले फोन के कई फीचर्स का खुलासा किया गया है। ओप्पो ने फोन के AnTuTu बेंचमार्क स्कोर भी शेयर किए हैं, जो बताते हैं कि ये फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आएगा। साथ ही, इसमें 50 मैगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। ओप्पो F31 5G की कीमत भारत में 20,000 रुपए से कम हो सकती है, वहीं F31 प्रो की कीमत 30,000 रुपए और F31 प्रो+ की कीमत 35,000 रुपए से कम रह सकती है। कंपनी स्टैंडर्ड मॉडल को ब्लू, ग्रीन और रेड कलर ऑप्शन के साथ पेश करेगी। 360° आर्मर बॉडी के साथ साथ डैमेज-प्रूफ फोन फोन सुपर ड्यूरेबल बॉडी बॉडी मिलेगी। इसमें डैमेज-प्रूफ 360° आर्मर बॉडी के साथ IP69+IP68+IP66 रेटिंग मिलेगी, जो फोन को धूल, पानी और गिरने पर बचाएगा। ओप्पो F31 सीरीज को SGS (सोसाइटी जेनरल डी सर्विलांस) से A+ सर्टिफिकेशन मिला है। A+ सर्टिफिकेशन गारंटी देता है कि फोन में बड़ा वेपर चैंबर और थर्मल मैनेजमेंट होने से हीटिंग कंट्रोल रहती है और परफॉर्मेंस पर असर नहीं पड़ता। यानी गेम खेलो, वीडियो देखो या कई एप्स एक साथ चलाओ। फोन न तो हैंग होगा और न ही धीमा पड़ेगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *