ओबेन रोर ईजी सिग्मा इलेक्ट्रिक बाइक भारत में लॉन्च:ऑन बोर्ड नेविगेशन के साथ फुल चार्ज में 175 की रेंज, कीमत ₹1.27 लाख से शुरू

बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप ओबेन इलेक्ट्रिक ने आज (5 अगस्त) भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक बाइक रोर ईजी सिग्मा लॉन्च की है। कंपनी ने इसे अपने लाइनअप में रोर ईजी के ऊपर और रोर के नीचे रखा है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.27 लाख रुपए रखी गई है। ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस हैं। इलेक्ट्रिक बाइक को दो वैरिएंट में पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि बाइक एक बार फुल चार्ज करने पर 175 किलोमीटर चल सकती है। इसमें नया TFT कंसोल और रिवर्स मोड दिया गया है।
2025 रोर ईजी सिग्मा : वैरिएंट वाइस प्राइस डिजाइन : नियो-रेट्रो इंस्पायर्ड स्टाइल थीम ओबेन रोरर ईजी सिग्मा बाइक में राउंड हेडलाइट, क्लीन लाइंस और मिनिमल डिजाइन लेंग्वेज के साथ नियो-रेट्रो इंस्पायर्ड स्टाइल थीम दी गई है। यह बाइक 4 कलर ऑप्शन- इलेक्ट्रिक रेड, फोटोन व्हाइट, इलेक्ट्रो अंबर और सर्ज सियान में अवेलेबल है। इसका नियो-क्लासिक ARX फ्रेम ट्रैफिक में फुर्ती देता है। 810mm सीट की ऊंचाई इसे कम्फर्टेबल बनाती है। 200mm ग्राउंड क्लीयरेंस और 230mm वाटर-वेडिंग क्षमता भारतीय सड़कों और बारिश के लिए परफेक्ट है। 17-इंच अलॉय व्हील्स और 130/70-17 टायर्स रोड ग्रिप अच्छी देते हैं। LED हेडलैंप, टेललैंप, और विंकर्स शार्प लुक देते हैं। 5-इंच TFT कलर डिस्प्ले नेविगेशन और अलर्ट्स दिखाता है। रिडिजाइन्ड सीट लंबी राइड्स में आराम देती है। परफॉर्मेंस: 175km की रेंज और 95kmph टॉप स्पीड नई ओबेन बाइक में अन्य मॉडल वाली ही इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। यह व्हील पर 200Nm तक का टॉर्क जनरेट करती है, जबकि मोटर की पावर 7.5 किलोवाट और टॉर्क 52Nm है। कंपनी का दावा है कि ई-बाइक 3.3 सेकेंड में 0 से 40kmph की स्पीड पकड़ सकती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 95kmph है। बाइक में तीन राइड मोड- ईको, सिटी और हैवॉक दिए गए हैं। मोटर को पावर देने के लिए बाइक में दो बैटरी पैक (3.4kWh और 4.4kWh) ऑप्शन मिलते हैं। इसमें IP67 वाटर और डस्ट प्रूफ रेटिंग वाली एलएफपी (लिथियम आयरन फॉस्फेट) बैटरी दी गई है, जिसे एल्युमिनियम हाउसिंग में पोजिशन किया गया है। इंडियन ड्राइविंग साइकिल के अनुसार, इसके 3.4kWh वर्जन की फुल चार्ज में रेंज 140km और 4.4kWh वर्जन की फुल चार्ज में रेंज 175km है। इनका नॉर्मल चार्जिंग टाइम (0 से 100%) 5 से 7 घंटे है।

हार्डवेयर : कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेक्स इस इलेक्ट्रिक बाइक को स्टील चेसिस पर तैयार किया गया है। कंफर्ट राइडिंग के लिए इसके फ्रंट में 37mm टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। राइडिंग के लिए इसमें 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जिन पर फ्रंट में 110-सेक्शन और रियर में 130-सेक्शन ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। इसमें फ्यूल टैंक वाली जगह पर स्मॉल स्टोरेज स्पेस दी गई है और इसमें स्मॉल अंडरसीट स्टोरेज भी दी गई है, जिसमें चार्जर रखा जा सकता है। फीचर्स: 5-इंच का फुल कलर्ड TFT कंसोल नई ई-बाइक में रिवर्स मोड और 5-इंच का फुल कलर्ड TFT कंसोल दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल्स, कॉल और मैसेज अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस अलावा इसमें रिजनरेटिव ब्रेकिंग, ‘ड्राइवर अलर्ट सिस्टम’ (मोटर ऑन होने पर राइडर को अलर्ट देता है) और 2 USB चार्जिंग पोर्ट जैसे अतिरिक्त फीचर भी मिलते हैं। रिमोट ट्रेकिंग, एंटी थेफ्ट अलर्ट, रियल-टाइम व्हीकल ट्रेकिंग और जियो-फेंसिंग जैसे फीचर्स को ओबेन स्मार्टफोन ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *