बिलासपुर| छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा कराए जा रहे सीनियर एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता में बिलासपुर ने सरगुजा को 7 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ बिलासपुर ने 6 अंक हासिल किए और कुल 12 अंकों के साथ आगे बढ़ा। आरडीसीए मैदान रायपुर में खेले गए इस मुकाबले में तीसरे दिन सरगुजा की पूरी टीम 60.2 ओवर में 224 रन पर सिमट गई। बिलासपुर के ओम वैष्णव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर 4 विकेट झटके। आशीष पांडे और वासुदेव बरेठ ने 2-2 विकेट लिए। बिलासपुर ने 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 24.3 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। अभिजीत टाह ने 52, प्रथम सिंह ने 26, अनुराग मिश्रा ने नाबाद 24 और मयंक यादव ने 12 रन बनाए। बिलासपुर अब अपना अगला मैच 27 मार्च को रायपुर के खिलाफ शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेलेगा।