ओरछा के जंगल में लगी आग 8 घंटे बाद बुझी:5 फायर ब्रिगेड ने और रास्ते काटकर 150 लोगों ने पाया काबू

निवाड़ी जिले की ओरछा तहसील के सिंहपुरा जंगल में बुधवार सुबह 8 से लगी आग पर रात करीब सवा 12 बजे काबू पा लिया गया है। आग में 200 एकड़ एरिया को अपनी चपेट में ले लिया था। दमकल और वन कर्मचारियों ने जगह-जगह आग के रास्तों को काटकर आग को बढ़ने से रोकने का काफी प्रयास किया। रात करीब 9 बजे कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ मौके पर पहुंचे। आग वाले स्थल पर अधिकारियों से आग बुझाने की रणनीति पर चर्चा की। सिंहपुरा के जंगल में कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ 15-16 किलोमीटर पैदल चले। 150 एकड़ फैल गई थी आग, 5 दमकलों ने पाया काबू आग बुझाने के लिए झांसी से 3 और ओरछा से 2 दमकल सहित करीब 150 लोगों की मदद ली गई। पुलिस अधीक्षक राय सिंह नरवरिया, एसडीओ अनुराग निगवाल, एसडीओपी बघेल और वन विभाग की टीम 150 एकड़ जंगल में फैली आग पर काबू करने में सफल रही। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया, एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल, ओरछा थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा, मध्यप्रदेश पर्यटन के पियूष बाजपेई, एसडीएम अनुराग निगवाल, तहसीलदार सुमित गुर्जर, वन परिक्षेत्राधिकारी आदित्य पुरोहित मौके पर मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *